गोमती नगर जन कल्याण महासमिति ने जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश से निवेदन किया था. इसमे प्रस्ताव किया गया था कि
१. गोमती नगर में अंबेडकर चौराहा से सिटी मांटेसरी स्कूल होकर मनोज पांडेय चौराहा, पत्रकारपुरम हुसडि़या चौराहा, हनीमैन चौराहा होते हुए कमाता चौराहा तक।
२. गोमती नगर में मिठाई वाला चौराहा से शंकर चौराहा होते हुए दयाल पैराडाइज, कर्पूरी ठाकुर, हुसडि़या चौराहा, विनय खंड 5 से स्टेशन रोड पंजाब नेशनल बैंक होते हुए स्टेशन रोड।
३. रेलवे क्रॉसिंग कर्पूरी ठाकुर से मीट की दुकान से ग्रीनवुड अपार्टमेंट- सुलभ आवास – लक्ष्मी मार्केट गोमती नगर विस्तार।
४. जानकीपुरम 60 फीटा रोड से रेलवे लाइन होते हुए भिठौली क्रॉसिंग तक।
५. चारबाग में नत्था होटल से नाका होते हुए पांडेय गंज, नखास तक।
६. चारबाग टैक्सी स्टैंड से पान दरीबा होते हुए एपी सेन रोड तक।

B. निम्नांकित स्थानों में अवैध पार्किंग हो रही है:
१. विवेक खंड 3 सर्विस लेन, डॉ. मेहरोत्रा – आईसीआईसीआई बैंक।
२. सीएमएस की सभी बसें, विशाल खंड 2 के सर्विस लेन में, कुछ अन्य विद्यालयों में, गोमती नगर के अन्य खंडों में एवं फ्लाईओवर के नीचे शहीद पथ पर।

C. निम्नांकित वेंडिंग जोन अवैध रूप से कार्यरत हैं

१. पत्रकारपुरम, शंकर चौराहा, मेयो अस्पताल के सामने एवं साइकिल ट्रैक।
२. भारतेन्दू नाट्य अकैडमी के पीछे वेंडिंग जोन उपलब्ध है।
३. मेयो हॉस्पिटल रोड के पास पेट्रोल पंप के पास खाली पार्किंग उपलब्ध है।

उपरोक्त सभी कार्यों को शीघ्र ही करने के लिए जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त तथा पुलिस कमिश्नर को आदेश दे दिया है।
उपरोक्त के अतिरिक्त यदि कहीं अन्य कोई अतिक्रमण हो तो उसकी सूचना भी देने का कष्ट करें। यह जानकारी डॉ पशुपति पाण्डेय उपाध्यक्ष ने दी .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here