वन महोत्सव का शुभारम्भ
लखनऊ। प्रदेश में चल रहे वन महोत्सव सप्ताह एवं गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विनय खंड-3में पौधरोपण गोमती नगर जनकल्याण समिति के महासचिव आदरणीय राघवेंद्र शुक्ला विनय खंड-3 जनकल्याण समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह पूर्व आईपीएस, विनय खंड-5 समिति के अध्यक्ष अरुण गुप्ता, सुनील कुमार दास,प्रमोद मिश्रा, दिलजीत अरोरा जी, विनय खंड-3 समिति के पदाधिकारी जगदीश राय, विकास मिश्रा,, अतुल कुमार सिंह,साधु सुंदर सिंह, सुशील कुमार तिवारी,अनिल चौबे, शिवेश अवस्थी,गौरव शर्मा,आलोक वर्मा एवं क्षेत्रीय सम्मानित नागरिकों के द्वारा आम, नीम,आँवला,गुलमोहर, हरसिंगार,फाइकाश, आदि विभिन्न प्रकार के पौधों को पार्कों में लगाया गया। यह जानकारी जनकल्याण समिति के सचिव रोहित सिंह ने दी।