कैंसर पीड़ित बच्चों और उनके परिवारों के लिए निरंतर योगदान कर रही वर्षा फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे ‘घर’ (एच० ए० एच०, लखनऊ) में समारोह का आयोजन किया गया.
फाउंडेशन द्वारा संचालित किए जा रहे हैं इस ‘घर’ में कैंसर पीड़ित बच्चों और उनके परिवारों के लिए सभी घरेलू सुख–सुविधा सुविधाएं मौजूद हैं।संस्था इन परिवारों को हर संभव मदद प्रदान करने के साथ ही लखनऊ में के०जी० एम० यू० अस्पताल में भी मदद प्रदान कर रही है । इस अवसर पर के०जी०एम०यू० के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० निशांत वर्मा ने कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए किए जा रहे प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के ‘घर’ का विचार भी किसी औषधि से कम नहीं है।
आर० जे० कुमुद सिंह ने कहा कि किसी की पीड़ा को कम करने में समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार ने पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाया कि इस जंग में वर्षा फाउंडेशन और उनकी टीम हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है।
इस अवसर पर कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए मैजिक शो का आयोजन किया गया और उनको गिफ्ट प्रदान किए गए।