Total Samachar लखनऊ यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट के लिए आ रही हैं बड़ी कंपनियां

0
109

3 फ़रवरी को वेस्टलाइन (westline) शिपिंग कम्पनी का पहला राउंड होगा जो अभियांत्रिकी एवं बी सी ए छात्रों के लिए किया जा रहा है। इसमें चयनित अभ्यर्थियों को इंटर्व्यू के लिए बुलाया जाएगा और फ़ाइनल सिलेक्शन होने पर उन्हें 144 LPA का पैकिज दिया जाएगा।

निदेशिका प्रो मधुरिमा लाल ने बताया की ये किसी भी भारतीय विश्वविद्यालय को दिए जाने वाला सम्भवतः सबसे बड़ा पैकिज होगा।

इसके अतिरिक्त 2 फ़रवरी को एम एस सी और बी टेक के अभ्यर्थियों के लिए आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़ के लिए ऑनलाइन परीक्षा का पहला राउंड लिया जाएगा। इसमें क्वालीफाई किए गए बच्चों को Rs 7 लाख से Rs 9 लाख का पैकिज और 3 लाख का ritention बोनस के साथ विभिन्न इन्सेंटिव्ज़ भी दिए जाएँगे।

प्रो लाल का कहना है कि अब लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों को बड़े-बड़े ब्रांड प्लेस्मेंट देने के लिए उत्सुक है। जिसमें काफ़ी उच्च स्तर के पैकिजेज़ और इन्सेंटिव्ज़ के साथ बच्चों को अनेको प्लेस्मेंट ऑफ़र किए जाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here